असम (Assam) में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और राज्य के 35 में से 33 जिलों में लगभग 43 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. राज्य में जारी बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslide) में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 73 हो गई. मृतकों में नगांव जिले के एक थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो असहाय लोगों की मदद के लिए गए थे, लेकिन बाढ़ के पानी में बह गए. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के उनके शव निकाले गए. बताया जा रहा हालात इतने बदतर हो गए हैं कि लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़के पानी में डूब गई हैं जिसके चलते लोग एक जगह से दूसरी जगह तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं पूरे राजस्थान में प्री मानसून में जमकर बारिश का दौर जारी है. उधर बूंदी जिले में भी बारिश होने के साथ-साथ नदी नाले उफान पर आ गए हैं. इसी बीच जिले के रामगढ़ टाइगर रिजर्व के दरा का नयागांव नाके का वनरक्षक पानी के तेज बहाव में बह गया. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.